Read in App


• Tue, 23 Mar 2021 7:39 am IST


सेना भर्ती की झूठी सूचना पर मध्य प्रदेश से उत्तराखंड पहुंचे सैकड़ाें बेरोजगार युवा


चंपावत-उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सेना भर्ती की झूठी खबर ने दो हजार किमी. दूर मध्य प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को यहां पहुंचा दिया। रास्ते में परेशानी झेलते हुए यहां पहुंचे युवाओं को जब भर्ती नहीं होने का पता चला तो वे मायूस होकर वापस घर लौटने को मजबूर हुए। रविवार देर शाम पिथौरागढ़ जाने के लिए अचानक सैकड़ों युवाओं की भीड़ टनकपुर बस स्टेशन पहुंची तो खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस फौरन बस स्टेशन पहुंची और युवाओं से पूछताछ की तो पता चला कि पिथौरागढ़ में हो रही सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए वे मध्य प्रदेश के रीवा जिले से यहां पहुंचे हैं, लेकिन बाद में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पिथौरागढ़ बीआरओ में सेना की कोई भर्ती नहीं है।