Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 5:36 pm IST


टीके की कालाबाजारी व अप्रत्याशित कीमतों पर रोक लगाए सरकार


अल्मोड़ा-अखिल भारतीय महिला व भारतीय जनवादी नौजवान समिति ने हर व्यक्ति को निशुल्क टीका समेत सात सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की है। मामले में डीएम नितिन सिंह भदौरिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में वक्ताओं ने सरकार से जनता से किए गए वादे सभी को निशुल्क टीकाकरण को अमल में लाने, 18 से 44 साल के युवाओं के ठप पड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान को जल्द से जल्द शुरू करने, जिस तरह 12 केंद्रों में निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा ठीक उसी तरह 400 से अधिक सरकारी केंद्रों में टीकाकरण करने, टीके की कालाबाजारी व अप्रत्याशित कीमतों पर रोक लगाने, अपराध में लिप्त दोषियों को कड़ी सजा देने, केंद्र में ही पंजीकरण व्यवस्था को हर सरकारी केंद्र पर लागु करने, पृथक हिमालयी क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर टीकाकरण करने, हर केंद्र में टीके के बाद लोगों को जरूरी दवा उपलब्ध कराने, केंद्र में लोगों की काउसलिंग करने व टीका लगाने के लिए उन्हें जागरूक करने की मांग की। इसके अलावा युवाओं को टीके लगाने में हो रही परेशानियों को भी दूर करने की मांग की।