DevBhoomi Insider Desk • Fri, 10 Sep 2021 10:54 am IST
राजनीति
उद्योग मंत्री ने दिए एथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति पर काम करने के निर्देश
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय उद्योग विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । कैबिनेट मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बार बार निर्देश देने के बाद भी कई योजनाओं का विभागीय तथा शासन स्तर पर लंबित होने पर नाराजगी जताई और उपस्थित अधिकारियों को लंबित कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने व विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने के सख्त निर्देश दिए ।