नगर पालिका परिषद द्वारा शहीद स्थल पर किये जा रहे अवैध निर्माण का राज्य आंदोलनकारी विरोध कर रहे हैं. राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्थल पर बैठककर इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की. इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों ने पालिका प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मसूरी में बड़े स्तर पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जिम्मेदार सहायक अभिंयता सुधीर गुप्ता के निलंबन की मांग भी राज्य आंदोलकारियों ने की है.
राज्य आंदोलनकारियों ने कहा पालिका प्रशासन और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर शहीदों का अपमान कर रहे हैं. शहीद स्थल से सटाकर कैफेटेरिया का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलनों से बना है. 6 लोगों ने इसके लिए शहादत दी है, मगर पालिका अध्यक्ष हिटलर शाही का नमूना देते हुए शहीदों का अपमान कर रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.