हाईवे बनने के बाद से हरिद्वार में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार रात कनखल थाना क्षेत्र में हरिद्वार की ओर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार गाड़ी ने हाईवे पर चल रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली में तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कनखल थाना पुलिस ने 108 की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही XUV गाड़ी अभी फ्लाईओवर से उतर होटल गेंजेस रिवेरा के सामने ही पहुंची थी कि आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सयूवी जैसी मजबूत गाड़ी के भी आगे से परखच्चे उड़ गए. हालांकि गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कोई फर्क ही नहीं पड़ा.