Read in App


• Thu, 14 Nov 2024 4:26 pm IST


पौड़ी की शांभवी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन में जीता Gold


पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड की बेटियां बेटों से काम नहीं हैं. हर क्षेत्र में आज बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. पौड़ी की बेटी ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने परिवार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. शांभवी की सफलता से पौड़ी शहर वासियों में खुशी का माहौल है. ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन में पौड़ी की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है.ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन में पौड़ी की बेटी शांभवी रौथाण ने गोल्ड मेडल जीता है. शांभवी के पिता शैलेन्द्र रौथाण ने बताया कि उनकी बेटी ने आज पूरे परिवार और उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है. मूल रूप से पौड़ी जिले के पौड़ी गांव की निवासी शांभवी रौथाण ने जयपुर राजस्थान में ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के गर्ल्स डबल्स अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीता है. मिक्स्ड डबल्स अंडर 17 में भी शांभवी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर एक और पदक अपने उत्तराखंड को दिलाया.