Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Apr 2023 3:30 pm IST


राजधानी के माया कॉलेज में शुरू हुई वेल्डिंग एक्सीलेंस लैब, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया उद्घाटन


माया कॉलेज में वेल्डिंग उत्कृष्टता केंद्र (लैब) का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उद्घाटन किया. यह वेल्डिंग लैब प्रधानमंत्री विकास कौशल योजना के 4.0 के अंतर्निहित और ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड रेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम के साथ मिलकर स्थापित की गई है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे रोजगार परक कार्यक्रम और पीएम कौशल विकास योजना के तहत युवकों और युवतियों को मिलने जा रहे लाभ के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटलाइजेशन की डिमांड है. वेल्डिंग उत्कृष्टता लैब स्थापित होने से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.