चम्पावत: अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ अस्पताल में छह से 14 नवंबर तक विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में कोलकाता के दंत रोग विशेषज्ञों की आठ सदस्यीय टीम रोगियों का उपचार करेगी। अस्पताल के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद महाराज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के जिन स्कूली बच्चों का पूर्व में परीक्षण हो चुका है, उनके दांत लगाए जाएंगे। इसके अलावा 27 नवंबर तक डॉ. सुनील गोडबोले हड्डी और जोड़ रोगियों का उपचार करेंगे। यहां आयोजित स्त्री रोग चिकित्सा शिविर में डॉ. गायत्री, डॉ. जयाप्रभा ने कई महिलाओं का उपचार किया। स्त्री रोग चिकित्सा शिविर 31 दिसंबर तक चलेगा।