राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है तो विकास कार्यों पर भी जमकर चर्चा होगी। बीजेपी बातें कम काम ज्यादा के स्लोगन के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है, तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं वह कर नहीं रहे हैं। उन्होंने घोषणाओं को पूरा करने की बात कही है, लेकिन घोषणा पूरी किए जाने के बदले हर रोज नई घोषणा करने का काम किया जा रहा है।