Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 1:40 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

डब्ल्यूटीए फाइनल्स से बाहर हुई एश्ले बार्टी


विश्व की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा विंबलडन चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके इस निर्णय के बाद बार्टी के लिए 2021 टेनिस सत्र समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस दौरान घर पर रहने और अगले सत्र की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने का विकल्प चुना है। बार्टी ने सितंबर में खेले गए यूएस ओपन के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।