रानीखेत मिशन इंटर कालेज में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रभात माहरा व जूनियर वर्ग में आरव पार्की ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के दो दर्जन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में प्रभात मेहरा व कर्नल मेहुल सिंघल के मध्य खिताबी भिड़त हुई, जिसमें प्रभात माहरा 11-8, 11-9, 11-5 अंको से विजयी हुए। जबकि जूनियर वर्ग के फाइनल में आरव पार्की ने अमोघ बिष्ट को 11-5, 11-9, 11-10 से पराजित किया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने विजेता को पुरस्कार बांटे। इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।