DevBhoomi Insider Desk • Fri, 29 Oct 2021 4:08 pm IST
उत्तराखंड में 17-19 अक्टूबर के बीच प्राकृतिक आपदा में हुईं 79 मौतें; ज़िलेवार विवरण जारी
उत्तराखंड सरकार ने बताया है कि राज्य में 17-19 अक्टूबर के बीच प्राकृतिक आपदा में 79 मौतें हुईं, 24 लोग घायल हुए और 3 अब भी लापता हैं। राज्य सरकार ने ज़िलेवार विवरण जारी किया है जिसके अनुसार, नैनीताल में सर्वाधिक 35 मौतें हुईं। वहीं, इस आपदा में राज्य में कुल 232 घरों को नुकसान पहुंचा।