कोरोना काल में लोगों की दुनिया मोबाइल तक ही सीमित हो गई लगती है। वहीं दुनियाभर में लोगों के मोबाइल इस्तेमाल करने के लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। एप एनी की स्टेट ऑफ मोबाइल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनियाभर में लोगों ने 2021 में मोबाइल पर रिकॉर्ड 3.8 लाख करोड़ घंटे बिताए हैं। यानी मोबाइल यूजर्स ने महज 365 दिन में मोबाइल पर 43,35,02, 300 साल बिता दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, लोग रोजाना औसतन 4.8 घंटे मोबाइल फोन पर बिता रहे हैं। जो अवधि उनके जागने के घंटों की लगभग एक तिहाई है। आपको बता दें की ब्रिटेन में 2021 तक प्रतिदिन फोन पर बिताया गया औसत समय चार घंटे था, जो साल के वैश्विक औसत 4.8 घंटे से कम था। वहीं मोबाइल का इस्तेमाल 2019 में रोजाना तीन घंटे और 2020 में 3.7 घंटे प्रतिदिन से बढ़ गया है।