टिहरी-बीती रात को जिला मुख्यालय के समीप बुडोगी का जंगल आग से धधकता रहा। देर शाम को पागरखाल गदेरे से अचानक बुडोगी जंगल की तरफ आग भड़क गई। आग लगने से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई। रातभर आग की लपटे तेजी से फैलती रही। हालांकि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आग बुझाने मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन आग बिकराल होने के कारण उन्हें आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पागराखाल गदेरे से शुुरू हुई आग नई टिहरी-चंबा मार्ग तक पहुंची। रात दो बजे के लगभग वन कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाकर राहत की सांस ली। शनिवार रात को जाखणीधार के मंदार गांव का बाज का जंगल भी आग से धधक उठा। रातभर जंगल में आग जलती रही। रविवार अपराह्न को ग्रामीण आग बुझाने जंगल पहुंचे। ग्रामीणों के सामूहिक पहल से अपराह्न बाद आग पर काबू पाया जा सका।