Read in App


• Fri, 13 Sep 2024 1:39 pm IST


10 दिनों में सुधर जाएगी बच्चे की Hand Writing, नोट कर लीजिए तरीका....


बच्‍चों की लिखावट सुधारना पेरेंट्स के लिए काफी मुश्किल काम लगता है, खासकर जब बच्‍चे का ध्‍यान मोबाइल और टीवी की ओर ज्‍यादा हो. ऐसे में न तो वे आपकी बातों पर ध्‍यान देते हैं और ना ही लिखते समय अलर्ट रहते हैं. ऐसे में बच्‍चे की लिखावट सुधारने के लिए एक आसान तरीका है-पेन एक्‍सरसाइज. अगर आप रोज 2 मिनट बच्‍चे को पेन एक्‍सरसाइज कराएं तो बच्‍चे की लिखावट में 10 दिनों के अंदर बदलाव नजर आने लगेगा. इन एक्‍सरसाइज से बच्‍चों के हाथों की पकड़ मजबूत होगी, लिखने की गति और स्‍पष्‍टता में सुधार होगा और इन एक्टिविटीज से बच्‍चों का ध्‍यान भी केंद्रित होने लगेगा. आइए जानते हैं तरीका.

-सबसे पहले आप एक कॉपी में सादा पेज लें और उस पर आयताकार बॉक्‍स बना लें. अब इस बॉक्‍स के दोनों किनारों की तरफ तिकोन बनाता एक लाइन खींचे. ऊपर वाले तिकोने पर बड़ा गोला बनाते हुए पेन को क्लॉक वाइजलगातार घुमाते हुए अगले कोने तक ले जाएं. इसी तरह नीचे के तिकोन में भी गोलाकार शेप बनाते जाएं.

-अब एक और आयताकार बॉक्‍स बनाएं और उल्‍टी दिशा में तिकोन बनाती लाइन खीचें. इसमें तिकोन से एंटी-क्‍लॉक वाइज गोलाकार लगातार बनाते जाएं और एक तरफ से दूसरी तरफ तक जाएं. अब दूसरे दिशा वाले तिकोन में भी गोलाकार शेप बनाते हुए आगे की छोटी कोन तक लगातार गोला बनाते हुए बढ़ें.

इसके अलावा ये ट्रिक भी आएंगे काम-
-एक पेज पर डॉट्स बनाएं और बच्‍चे से उन्‍हें जोड़ते हुए सीधी लाइन बनवाएं.
-अलग अलग आकार के शेप को पेन से ट्रेस करने के लिए कहें.
-पेन के साथ ऊपर-नीचे (Vertical Lines) रेखाएं खींचने का अभ्यास कराएं.
-लिखे गए अक्षरों और संख्याओं पर पेन से ट्रेस करने के लिए कहें.

इन पेन एक्‍सरसाइज से बच्‍चे की लिखावट सुधारने में मदद मिलेगी और 10 दिनों के भीतर बच्‍चे की लिखावट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.