Read in App


• Thu, 28 Dec 2023 4:17 pm IST


बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने किया संस्कृत महाविद्यालय का औचक निरीक्षण


गोपेश्वर। बीकेटीसी के अधीन श्री स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय का बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को महाविद्यालय की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। किशोर पंवार ने बताया कि महाविद्यालय के आगे बहने वाले नाले से कटाव हो रहा है और वहां सुरक्षा दीवार बनाने की जरूरत है। छात्रावास की छत से पानी का रिसाव रोकने और परिसर में बाउंड्रीवाल बनाया जाना जरूरी है। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से बातचीत करते हुए इसे बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय में घटती छात्र संख्या पर भी चिंता जताई। व्यक्त की। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगत सिंह बिष्ट, महाविद्यालय के प्राचार्य जनार्दन प्रसाद नौटियाल सहित शिक्षक मौजूद रहे।