Read in App


• Tue, 5 Mar 2024 5:10 pm IST


न्यू बजेटी में रास्ते में बहता पानी बना मुसीबत


पिथौरागढ़। नगर के न्यू बजेटी में रास्ते में बहता पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। स्थानीय निवासी दीपक ने बताया कि नाली चोक और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से सार्वजनिक मांग में दिन रात पानी बहते रहता है। इससे मार्ग में आवाजाही करने वाले लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दी, लेकिन लंबा समय बीतने के बावजूद अब तक समस्या जब की तस बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से संज्ञान लेते हुए समस्या दूर करने की मांग की है।