खबर अल्मोड़ा से है जहांमानसिक रूप से अस्वस्थ एक नाबालिग लड़की को जबरन बाइक में बैठकर उसके साथ छेड़खानी और बदतमीजी की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दन्या थाना पुलिस ने आरोपित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर बाइक को सीज किया गया है. बहरहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.
नाबालिग के साथ जबरन छेड़छाड़: बता दें कि दन्या क्षेत्र से शौकियाथल के जंगल की ओर जा रही मोटर साइकिल में एक नाबालिग लड़की को जबरन बैठाकर दो युवक ले जा रहे थे. साथ ही उसके साथ छेड़खानी और बदतमीजी कर रहे थे. पीड़िता इसका विरोध कर रही थी, तभी ग्रामीण मोटर साइकिल की ओर भागे और मोटरसाइकिल को रोककर पीड़िता को उनके चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद ग्रामीण दोनों आरोपी युवकों को पड़कर दन्या थाने ले गए, जहां पर उन्होंने पुलिस को नाबालिग बालिका से दुर्व्यवहार कर रहे दोनों युवकों की आंखों देखी बात बताई और कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई.