चंपावत ( लोहाघाट ) : आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरेला पर्व के अवसर पर लोहाघाट, बाराकोट और पाटी में पौधरोपण किया।शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राजेश बिष्ट के दिशा निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं ने उपजिला अधिकारी कार्यालय लोहाघाट, शिशु मंदिर देवीधुरा, पुलिस थाना लोहाघाट, पाटी और बाराकोट ब्लॉक के तहसील में पौधारोपण किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि ये पर्व संकल्प लेने का पर्व है कि हम पेड़ पोंधो व जंगलों को बचाने हेतु प्रतिबद्ध बनें। इस मौके पर लोहाघाट उपाध्यक्षा बिना कनोजिया, प्रताप बिष्ट, राहुल सती,भास्कर बिष्ट, संजय बिष्ट, सिमरन रावत, अमित बिष्ट, विपिन बहुगुणा आदि मौजूद रहे।