दिल्ली के मुंडका थाना क्षेत्र के अंतर्गत जे.जे. कॉलोनी में गोलीबारी की सूचना है। इस गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
एक वरिष्ठ समाचार एजेंसी के मुताबिक, अपना चेहरा छिपाकर आए दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। इधर, मृतक के भाई ने बताया कि, भाई के साथ दो बुजुर्ग बैठे थे, जिनमें से मेरे भाई और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इन लोगों ने मारे गए लोगों को निशाना क्यों बनाया। और न ही हमलवारों के बारे में भी कोई जानकारी सामने आई है।