चंपावत: चम्पावत में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। योग दिवस को सफल बनाने के लिए योग सप्ताह शिविर चलाया जा रहा है। 15 जून से शुरू हुए शिविर में लोगों को योग प्राणायाम की जानकारी दी जा रही है।चम्पावत वन पंचायत सभागार में शनिवार को तमाम विभागों के अधिकारियों को योगाभ्यास कराया गया। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुरूप योग की जानकारी दे रहा है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.गिरेंद्र चौहान के निर्देशन में योग ट्रेनर ट्रेनर लोकमनी पंत और बाल कुमार हर दिन सुबह सात से आठ बजे तक योग की जानकारी दे रहे हैं। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.गिरेंद्र चौहान ने बताया कि योग दिवस को सफल बनाने के लिए 20 जून को रन फॉर योगा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन चम्पावत के गौरलचौड़ मैदान, लोहाघाट के रामलीला मैदान, जीआईसी पाटी, बाराकोट के रामलीला मैदान और टनकपुर तहसील के श्यामलाताल में योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी से कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है।