भारत के इंटरनेशनल बैंक माने जाने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, टेरीटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट हेड (इन्वेस्टमेंट एवं रिसर्च), हेड (ऑपरेशंस एवं टेक्नोलॉजी), डिजिटल सेल्स मैनेजर और आईटी फंक्शनल एनालिस्ट-मैनेजर के कुल 511 पदों के लिए आवेदन का आज 29 अप्रैल 2021 को आखिरी दिन है। बैंक ऑफ बड़ौदा में पांच साल की संविदा के आधार पर भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल 2021 को शुरू हुई थी।