ऊखीमठ। द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की तिथि विजयदशमी पर्व पर पंचांग गणना के आधार पर तय की जाएगी। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में द्वितीय केदार और मर्कटेश्वर मंदिर में तुंगनाथ के कपाट बंद करने की तिथि घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दोनों मंदिरों में उम्मीद से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।