Read in App


• Tue, 3 Oct 2023 2:44 pm IST


क्राॅस कंट्री के अंडर-16 वर्ग में प्रियांशु ने मारी बाजी


रुद्रपुर। मनोज सरकार स्टेडियम में हुई क्राॅस कंट्री में अंडर-16 बालक वर्ग में प्रियांशु ने प्रथम स्थान हासिल किया। काशीपुर के सौभित ने द्वितीय और प्रवीन ने तीसरा स्थान पाया। बालिका वर्ग में कनकपुर इंटर कॉलेज की मुस्कान गिरी, स्टेडियम की दीपिका द्वितीय और कनकपुर इंटर कॉलेज की अंशिका क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे।सोमवार को स्टेडियम में आयोजित क्राॅस कंट्री का मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत ने शुभारंभ किया। समापन पर डॉ. हरिमोहन आर्या ने खिलाड़ियों को सुंदर गीत सुनाकर उत्साहवर्धन किया। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि क्राॅस कंट्री में अंडर-16 बालक-बालिका और ओपन आयु वर्ग के बालक-बालिकओं के टॉप छह खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। वहां कोच सुरेश बिष्ट, रघुवीर सिंह विर्क, लक्ष्मण टाकुली, ममता बोहरा, सुधा जोशी, नवनीत राय, गोविंद परिहार, धीरज जोशी आदि थे।