Read in App


• Fri, 28 May 2021 8:25 am IST


राहुल ने कहा- सकारात्मकता पीआर स्टंट कोशिश ताकि मौत के आंकड़े छुपाए जा सकें


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर कोरोना के चलते मरने वालों के आंकडे़ छुपाने का आरोप लगाया है। राहुल ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि सकारात्मकता एक पीआर स्टंट है ताकि पीएम की नीतियों के कारण हुईं कोरोना मौतों के असली आंकड़े छुपाए जा सकें।