टिहरी: जनपद के चम्बा विकास खंड के हडम गांव के रहने वाले महेश कोठारी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं. महेश चार वर्षीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, केरल से पास आउट हुए हैं. महेश की इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई. हडम गांव के महेश कोठारी अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का काम करेंगे.आपको बता दें कि हडम गांव निवासी कृष्णा कोठारी और देवेश्वरी देवी के होनहार पुत्र महेश कोठारी अपनी कड़ी मेहनत से भारतीय नौसेना का हिस्सा बने हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा चम्बा से हुई. जिसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से माध्यमिक शिक्षा उत्तीर्ण की. महेश का चयन भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला केरल में हुआ. शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद महेश सब-लेफ्टिनेंट बन गए हैं. पीओपी में नौसेना के अफसरों ने महेश के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया.अब महेश 26 दिसंबर को भारतीय नौसेना में विशाखापट्टनम में सब लेफ्टिनेंट का पदभार संभालेंगे।