दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दो दिवसीय, सफल दौरे में आप के प्रति जनता की भारी भीड़ को देखते हुए, बीजेपी के नेताओं की बौखलाहट बाहर आने लगी है। आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक बयान जारी करते हुए कहा,आप पार्टी के केन्द्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने वाले बीजेपी उपाध्यक्ष की बौखलाहट उनके बयानों से दिखाई दे रही। आप के आने से बीजेपी अंदरखाने अपनी सियासी खिसकती ज़मीन को बचाने में जुट गई है । वो जानते है ईमानदार और जनता के भरोसो पर खरी आप पार्टी से आगामी 2022 में पार पाना उनके लिए बहुत मुश्किल है फिर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दौरे से जनता की आप के प्रति भीड़ देखते हुए बीजेपी नेता घबरा गए हैं और इसलिए वो अब अनाप शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं।
आप पर बीजेपी उपाध्यक्ष के लगाए आरोपों पर ,आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मां गंगा के आस्तित्व के लिए आप ने आंदोलन किया ,बीजेपी तो मां गंगा पर सियासत कर उसके आस्तित्व से खिलवाड़ कर रही थी । तीर्थ पुरोहित और आप के संघर्ष से मां गंगा को उसका आस्तित्व हर की पैड़ी पर फिर दुबारा मिल पाया। वहीं केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर उन्होंने कहा,बीजेपी के पास कुछ कहने के लिए बचा नहीं तभी तो बिना सर पैर की बातें कर रही है जिसका जवाब जनता जानती है । पहले भी बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली की जनता को इसी तरह गुमराह करने की कोशिश की थी लेकिन जनता ने जो जवाब उनको दिया उससे बीजेपी सीख नहीं ले रही और फिर अनर्गल बयानबाजी पर उतर आई।
आप अध्यक्ष ने कहा, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक निजी दौरे से ही बीजेपी का डर साफतौर उनके नेताओं के चेहरों पर अभी से दिखने लगा है और उनकी अनर्गल बयानबाजी ये बताने के लिए काफी है बीजेपी के हालत आप के आने के बाद कुछ अच्छे नहीं हैं ।
आप अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी के नेता, मनीष सिसोदिया ने जो पांच जनहित के काम प्रदेश के मुख्यमंत्री से गिनवाने के लिए कहे थे वो उनको बताने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर रहे जिससे साफ होता है बीजेपी के पास पिछले चार सालों से ऐसे एक भी जनहित के काम नहीं जिसे वो गिनवा सके ।