मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के लिए वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं। प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसमें किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है। पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी।
चंडी घाट पुल के नीचे स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सेवा साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के अलावा आरती में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें पूर्णाहुति कार्यक्रम पर आने का अवसर मिला। उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।