जसपुर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पुत्र चौधरी चरण सिंह ने कहा कि देश के दो व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों पर पट्टी बांध दी है। लंबे आंदोलन के बाद भी कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का रवैया तानाशाही का रहा है। अगर किसान सरकार पर दबाव नहीं बनाते तो कारपोरेट घरानों के दबाव में विद्युत, बीज और पशुओं को लेकर भी किसान विरोधी कानून संसद में पारित हो गए होते।