Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 11:32 am IST


नीबू को फिर लगी नजर, 260 प्रति किलो हुआ दाम


नजर उतारने के लिए इस्तेमाल होने वाले नीबू को एक बार फिर महंगाई की नजर लगी है।  जी हाँ एक बार फिर से  नींबू के दाम ₹100 बढ़ गए हैं. बता ते चले राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी  में आज नींबू के दाम ₹100 बढ़ गए हैं. मंडी में थोक में नींबू ₹250 प्रति किलो और फुटकर में 260 प्रति किलो बिक रहा है. आलू के थोक दाम ₹18 प्रति किलो हैं, जबकि फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में प्याज ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो है. टमाटर थोक में ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50-70 प्रति किलो है. थोक में फ्रासबीन ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रही है. थोक में अदरक ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है.