नजर उतारने के लिए इस्तेमाल होने वाले नीबू को एक बार फिर महंगाई की नजर लगी है। जी हाँ एक बार फिर से नींबू के दाम ₹100 बढ़ गए हैं. बता ते चले राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज नींबू के दाम ₹100 बढ़ गए हैं. मंडी में थोक में नींबू ₹250 प्रति किलो और फुटकर में 260 प्रति किलो बिक रहा है. आलू के थोक दाम ₹18 प्रति किलो हैं, जबकि फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में प्याज ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो है. टमाटर थोक में ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50-70 प्रति किलो है. थोक में फ्रासबीन ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रही है. थोक में अदरक ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है.