Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Mar 2023 12:18 pm IST

मनोरंजन

आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के बच्चों के लिए भेजा स्पेशल गिफ्ट, एक्टर ने कर दी ये डिमांड


इन दिनों आरआरआर स्टार रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। वहीं ऑस्कर हासिल करने के बाद फैंस भी इन स्टार्स की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी बीच जूनियर एनटीआर के आलिया भट्ट को शुक्रिया कहने की चर्चा भी तेजी से होने लगी है। आइये जानते हैं कि ऐसा क्या है कि जिनियर एनटीआर ने आलिया को थैंक्स बोला है।


आपको बता दें कि  साल 2021 में आलिया भट्ट ने बच्चों के लिए एक कपड़ों का ब्रैंड ईडीमामा की लाइन शुरू की थी, जिसके बारे में वह सोशल मीडिया भी कई बार अपडेट दे चुकी है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने को स्टार जूनियर एनटीआर के बेटे नंदमुरी अभय राम और नंदमुरी भार्गव राम के लिए कुछ सुंदर आउटफिट बतौर गिफ्ट भेजे थे जिस पर जूनियर एनटीआर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें शुक्रिया कहते हुए एक्ट्रेस द्वारा भेजे गए आउटफिट की तस्वीरें भी शेयर की थी।


उन्होंने लिखा था, थैंक्यू आलिया भट्ट. ईडी मामा हमेशा अभय और भार्गव के चेहरे पर मुस्कान ला देता है, आशा करता हूं कि मेरे नाम का बैग जल्दी मिलेगा। आरआरआर स्टार की इंस्टा स्टोरी पर रिप्लाई देते हुए आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, ये!! हाहा मैं सिर्फ आपके लिए स्पेशल ईडी कपड़ों का पूरा बंच भेज दूंगी, आप सबसे स्वीट हैं, थैंक्यू!!