जिले के युवाओं को जल्द ही हॉट एयर बैलून व वाटर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण प्राप्त होगा। पर्यटन विभाग जल्द ही मुख्यालय में उक्त दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने जा रहा है। इसके लिए युवाओं को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा।
दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जिले के युवाओं के लिए पर्यटन विभाग कुछ खास करने जा रहा है। पर्यटन विभाग ने साहसिक खेलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का खाका तैयार किया है जिसमें युवा निशुल्क प्रतिभाग कर सकेंगे।