Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 1:08 pm IST


आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल की जगह प्रशांत कुमार आर्य को बनाया गया नया आबकारी आयुक्त


कल यानी सोमवार देर रात उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल की तबियत सीएम आवास में बैठक के बाद अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल की वर्तमान हालत को देखते हुए उनके विभाग में बदलाव किया गया है. हरीश चंद्र सेमवाल की जगह अब आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को आबकारी आयुक्त बनाया गया है. आईएएस प्रशांत कुमार आर्य फिलहाल अपर सचिव बाल विकास, एवं महिला कल्याण, निदेशक समकेति बाल विकास परियोजना और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. सरकार ने हरीश चंद्र सेमवाल की तबीयत खराब होने के बाद आबकारी जैसा महत्वपूर्ण विभाग को खाली नहीं छोड़ा. यही कारण है कि इस पद पर तत्काल तैनाती कर दी गई है.