Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Sep 2021 11:57 am IST

मनोरंजन

सुशांत को रिप्लेस करने की बात पर शाहीर का जवाब;


पवित्र रिश्ता 2 (Pavitra Rishta 2) जी 5 में स्ट्रीम हो रहा है. शो में अर्चना का किरदार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) निभा रही हैं। वहीं मानव का किरदार शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने निभाया। अंकिता ने पहले पहले पार्ट में भी अर्चना का किरदार निभाया था। वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का. दूसरे सीजन में मानव के किरदार में शाहीर को देखकर सुशांत के फैंस काफी निराश हुए। अब शाहीर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होने कहा कि सुशांत को नहीं बल्कि हितेन को रिप्लेस किया है। शाहीर ने कहा, सच कहूं तो मैंने हितेन को रिप्लेस किया है क्योंकि मेरे से पहले वह शो में मानव का किरदार निभा रहे थे।