Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:44 pm IST


बदरीनाथ, माणा में कोविड मेगा टीकाकरण अभियान शुरू


चमोली-चारधाम यात्रा का प्रथम चरण शुरू होने वाला है। चारधाम यात्रा पथ के सभी व्यवसायियों, वाहन संचालकों और साधू संतों का टीकाकरण होना है। इसी मेगा टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार से बदरीनाथ से लेकर सीमावर्ती गांव माणा, बामिणी गांव में कोविड का टीकाकरण शुरू हुआ। सीमा चौकियों पर तैनात आईटीबीपी के जवानों, अफसरों को टीकाकरण के प्रथम चरण में ही टीका लग चुका है। छूटे हुये जवानों को भी माणा कैम्प में टीका लगाने का लक्ष्य है।