Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Aug 2021 4:19 pm IST


कैसी ये ग्रीष्मकालीन राजधानी? कंधों से सहारे हैं मरीज...


प्रदेश के दूरस्थ गांवों में सड़क की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सेरा तवाखर्क गांव में सड़क न होने से एक बीमार बुजुर्ग महिला और एक पुरुष को ग्रामीणों ने डोली की मदद से 7 किलोमीटर पैदल सफर तय कर अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आए दिन बीमार बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को इसी तरह से कंधों पर लादकर अस्पताल पहुंचाना और उनकी जान बचाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। इस साल 17 लोगों को इसी तरह से ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।