Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 10:30 am IST


सहायता के लिए आगे आए लोगों को किया जाएगा सम्मानित


रुद्रप्रयाग:  विभिन्न कारणों के चलते सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति एवं पीड़ित को तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाने वाले व्यक्तियों को परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। केंद्र सरकार की ‘नेक मददगार योजना‘ को लेकर जिले में लागू करने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अफसरों को जरूरी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।योजना को जनपद में लागू करने के लिए नियमानुसार समिति का गठन किया जाएगा, ताकि जनपद स्तर पर भी योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा सके।