Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Sep 2021 2:49 pm IST


अंग्रेजी के ये दो अक्षर चेहरे में ग्लो और बढ़ती उम्र का असर कम करने में मददगार


बॉडी को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी होता है, वैसे ही चेहरे पर पफीनेस और झुर्रियां न आएं इसके लिए फेशियल एक्सरसाइज करना जरूरी होता है। यहां बताई गई चेहरे की एक्सरसाइज या इसे आप फेशियल योगा भी कह सकते हैं, काफी आसान है। इसे आप चलते-फिरते या टीवी देखते वक्त भी कर सकते हैं।

बोलें ये दो शब्द

चेहरे पर बढ़ती उम्र के असर को रोकने के लिए जरूरी नहीं कि महंगी ऐंटी एजिंग क्रीम ही लगाई जाए। आप खान-पान पर ध्यान रखकर और फिजिकली ऐक्टिव रहकर पूरी बॉडी को फिट रख सकते हैं। बात करें अगर फेशियल एक्सरसाइज की तो आप अंग्रेजी के दो अक्षर बोलकर होठों के आसपास और चीकबोन एरिया में पफीनेस आने से रोक सकते हैं। आपको बस 'O' और 'E' (, ई) थोड़ा जोर लगाकर 5 मिनट तक बार-बार बोलना है और बस आपकी एक्सरसाइज हो गई।


नारियल तेल से करें मसाज

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हफ्ते में एक बार नारियल या ऑलिव ऑइल से मसाज कर सकते हैं। मसाज चेहरे के लिए काफी अच्छी होती है। आप वर्जिन कोकोनट ऑइल भी ले सकते हैं। आंखों के नीचे वाली स्किन काफी नाजुक होती है। जब भी मसाज करें तो यहां हाथ बहुत हल्का रखें। कोशिश करें सबसे छोटी उंगली में ऑइल लगाकर इस जगह पर मसाज करें।