Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 5:53 pm IST


पुलिस ने होटलों मे चेकिंग अभियान चलाकर सत्यापन किया


चंपावत : अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड शासन द्वारा जहां पूरे उत्तराखंड में होटल व रिजॉर्ट के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,इसी कर्म मे नेपाल सीमा से लगे बनबसा झेत्र के होटलों मे थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व मे थाना पुलिस व एलआईयू के साथ चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान तेरह होटल का सत्यापन किया, दो होटलों में सीसीटीवी कैमरे व फायर सिस्टम सही न होने तथा कर्मचारियों का सत्यापन नही होने पर पुलिस एक्ट मे दस दस हजार रूपये का चालान किया गया।थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया झेत्र के तेरह होटलों का सत्यापन किया गया है, दो होटलो मे अनिमियता होने पर बीस हजार का चालान किया गया है,ओर थाने मे होटल स्वामियों के साथ बैठक कर आवश्यक हिदायत दी गई है।