अल्मोड़ा ( रानीखेत ) : पर्यटन नगरी रानीखेत के ऊंचाई वाले चौबटिया क्षेत्र में सोमवार की दोपहर को मौसम ने करवट ली और हिमपात हुआ। ऊंची पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर में लिपट गईं, जिससे क्षेत्र का नजारा बेहद मनोरम हो गया। बर्फबारी के कारण पूरे इलाके में शीतलहर तेज हो गई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। ठंड बढ़ने से स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।बर्फबारी का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से आए पर्यटक इस अद्भुत नजारे का लुत्फ उठाते नजर आए। बच्चे, युवा और परिवार के लोग बर्फ में खेलते हुए और तस्वीरें लेते हुए देखे गए। बर्फबारी ने रानीखेत की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं।