Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Dec 2022 2:00 pm IST

नेशनल

चीन देखेगा भारत की सैन्य ताकत, सीमा के पास वायुसेना दो दिनों तक करेगी युद्धाभ्यास


अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसी बीच भारतीय वायु सेना युद्धाभ्यास करने में जुट गयी है।  

चीन सीमा के पास वायुसेना दो दिनों तक युद्धाभ्यास करेगी। चीन को भारतीय सैन्य शक्ति की झलक दिखाने के लिए युद्धाभ्यास के दौरान राफेल और सुखोई भी गरजेंगे। यह युद्धाभ्यास वायुसेना चाबुआ, जोरहट, तेजपुर और हाशिमारा एयरबेस पर करेगी। 

बतादें कि, पूर्वोत्तर से सटे चीन, बांग्लादेश और म्यांमार की सीमाओं की निगरानी पूर्वी कमांड ही करती है। हालांकि, वायुसेना कह रही है कि, ये युद्धाभ्यास पहले से ही तय था और तवांग में हुई घटनाओं से इसका कोई संबंध नहीं है।