Read in App


• Fri, 26 Apr 2024 11:27 am IST


रुड़की : रेस्टोरेंट के परिसर में बनी झोपड़ियों में लगी आग, हो सकता था बड़ा हादसा


रुड़की शहर के एक रेस्टोरेंट के परिसर में बनी झोपड़ियों में आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया. हालांकि ढाबे पर बनी कई झोपड़ियां और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

बता दें कि 26 अप्रैल शुक्रवार की सुबह 3 बजकर 36 मिनट पर फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी-भगवानपुर मुख्य मार्ग के पास बेडपुर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियों में आग लगी है. इस सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने देखा कि रेस्टोरेंट के बाहर बनी झोपड़ियों में भयंकर आग लगी थी. आग की लपटें आसमान छू रही थीं और पेट्रोल पंप नजदीक होने की वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता था.