बागेश्वर: उद्यान विभाग में हल्दी और अदरक का बीज आ गया है। गत वर्ष से इस बार इसके दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। विभाग ने इस बार मांग के सापेक्ष बीज कम मंगाया है। अभी तक सिर्फ 75 कुंतल ही बीज मंगाया है। जो सभी किसानों को नहीं मिल पाएगा। लोगों ने विभाग से और बीज मंगाने की मांग की है। बागेश्वर, कांडा, गरुड़, कपकोट व काफलीगैर सचल केंद्र में इसकी बिक्री हो रही है।