Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 8:00 pm IST

अपराध

परीक्षा में देर से पहुंचना था मासूम का कसूर, टीचर की पिटाई ने पहुंचा दिया अस्पताल...


राजस्थान में बच्चों की पिटाई का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। पहले जालोर में दलित बच्चे की पिटाई से मौत हो गयी। वहीं अब बाड़मेर में शिक्षक ने एक दलित बच्चे को बेरहमी से पीटा दिया। 

टीचर की पिटाई से घायल बच्चे को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। वहीं पिटाई के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने पर मामला तूल पकड़ने पर पुलिस आरोपी शिक्षक अशोक माली को थाने ले गई है। कोतवाल गंगाराम के मुताबिक, क्लास 7 के छात्र कृष्ण को शिक्षक ने परीक्षा के दौरान क्लास में लेट आने के कारण पीट दिया। जिससे उसकी तबियत खराब हो गई। 

बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजन और दलित नेता जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर, शिक्षा विभाग मामले की जांच में जुट गया है।