Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Sep 2021 12:30 pm IST


11 सितंबर को सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति की बैठक


पौड़ी। गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति की बैठक 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक में कर्मचारी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करेंगे। साथ ही आगे की रणनीति पर भी बनाई जाएगी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन से गोल्डन कार्ड के नाम पर काटी जा रही धनराशि, निर्माणाधीन सेवानिवृत्त कर्मचारी भवन निर्माण में बरती गई अनियमितता आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। अनियमितता को लेकर डीएम से भी कई बार वार्ता की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए है। जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में नाराजगी बनी है।