बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं। हालांकि दोनों ने सार्वजनिक तौर पर कभी भी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया। इन दिनों इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों तमिल फिल्म एनिमी के गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह सिद्धार्थ के साथ मस्ती करते हुए शानदार ठुकमे लगा रही हैं।
इस डांस वीडियो में अदिति प्रिंटेड शरारा पहने हैं और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में हैं। वहीं सिद्धार्थ ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लू डैनिम में नजर आ रहे हैं।