खबर रुद्रप्रयाग से है जहां जिला चिकित्सालय में एक नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दे दिया, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद ही नवजात और नाबालिग की मौत हो गई.
बता दें शुक्रवार दोपहर को एक 17-18 वर्ष के बीच की नाबालिग को उसकी मां उपचार कराने को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची, लेकिन नाबालिग की मां ने चिकित्सकों को यह नहीं बताया कि वह प्रसव पीड़ा से ग्रसित है. चिकित्सक भी नाबालिग का सामान्य उपचार करते रहे. बताया जा रहा है कि देर रात को नाबालिग की मां ने जिला चिकित्सालय में अपनी बेटी का शौचालय में प्रसव कराया. प्रसव के बाद नाबालिग की मौत हो गई. सुबह के समय चिकित्सालय के शौचालय में सफाई कर्मियों को एक नवजात भी मृत मिला.
पूरे घटनाक्रम में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और नाबालिग की मां की लापरवाही भी सामने आई है. चिकित्सकों को नाबालिग के प्रसव पीड़ा से ग्रसित होने की जानकारी नहीं लगी. वहीं नाबालिग मां ने बदनामी की डर से सारी बातें चिकित्सकों से छुपाए रखी. अब मामले में चिकित्सालय प्रबंधन ने जांच बैठा दी है.