हरिद्वार। भाजपा सरकार पर कुंभ मेले की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हर की पौड़ी पर गंगा स्नान कर कुंभ की सकुशल संपन्नता की कामना की। हरीश रावत ने कहा की पूरी दुनिया हरिद्वार कुंभ की तरफ देख रही है लेकिन अभी तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा है कि कुंभ हो भी रहा है या नहीं केवल रंगाई पुताई करके कुंभ के नाम पर लीपापोती की जा रही है। हरीश रावत बुधवार को कई आश्रमों और अखाड़ों में पहुंचकर संतों से भी मिलेंगे। उनका कहना है कि अखाड़े भारतीय संस्कृति के संवाहक और संत हमारे संरक्षक हैं। हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया