Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 1:52 pm IST


हरिद्वार में पांच दिन में हजार से ज्यादा मरीज मिले


हरिद्वार जिले में पांचवें दिन भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दो सौ को पार कर गया। कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में महिला और मेला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी हैं। सोमवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 73 कोरोना के मरीज हरिद्वार शहर में मिले हैं। हरिद्वार जिले में पांच दिन में पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 202 लोग हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें महिला और मेला में तैनात तीन स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। 158 आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन में 34 और ट्रूनेट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

कोविड नियमों का पालन करें:सीएमओ डॉ.कुमार खगेंद्र सिंह ने सभी से अपील की है वह कोविड के नियमों के पालन करने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। मास्क पहनने एवं भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करने की भी अपील की है।