देहरादून राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी में नौ नवंबर को हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है. वहीं लूटकांड की घटना करने वाले बदमाशों को फंडिंग,मोबाइल, वाहन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में लिया है. दोनों आरोपियों को देहरादून लाकर पूछताछ की जाएगी. साथ ही दून पुलिस घटना में शामिल बदमाशों के बारे में अहम सबूत जुटा लिए हैं. एसएसपी ने नेतृत्व में दून पुलिस की अलग-अलग टीमें मध्य प्रदेश, बिहार में ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं.